मधुबनी : मधुबनी जिला के सकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की जिसके तहत पांच अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। मधुबनी एसपी सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सकरी पुलिस को सूचना मिली की डकैती जैसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाया जा रहा है। घटनास्थल पर सकरी थाना पुलिस तुरंत पहुंचे और हथियार के साथ पांचों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने कई अवैध सामान भी बरामद किया है।
अमर कुमार की रिपोर्ट