भागलपुर: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान एक दिन बाद है। एक तरफ सभी राजनीतिक दल अपने मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने की कवायद में जुटे हुए हैं तो दूसरी तरफ प्रशासन अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान के लिए प्रेरित कर रही है। इसी कड़ी में मतदाताओं को जागरूक करने और दूसरे चरण में अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए चुनाव आयोग की बिहार ब्रांड अंबेसडर और बिहार की मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर बीती शाम को भागलपुर पहुंची।
Highlights
भागलपुर के सैंडिस ग्राउंड में मैथिली ने अपने सुरीले अंदाज में लोगों से अपील की कि 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और अधिक से अधिक मतदान करें। इस दौरान मैथिली ने लोगों को लुभाते हुए कहा कि जिस जिला में सबसे अधिक मतदान होगा उस जिला में मैं एक बार फिर कार्यक्रम करूंगी। इस दौरान जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर ने भी लोगों से अधिकाधिक संख्या में मतदान की अपील की।
भागलपुर से अजय कुमार की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें- रामकृपाल यादव ने CM के चिट्ठी का किया समर्थन, कहा ‘बिल्कुल सही लिखा है’
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
BHAGALPUR BHAGALPUR BHAGALPUR
BHAGALPUR