डिजिटल डेस्क : रायपुर में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की सेंट्रिंग गिरने से 11 मजदूर दबे, 2 की मौत। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित वीआईपी रोड पर एक कॉप्लेक्स के सातवीं मंजिल की सेंट्रिंग गिरने से 11 मजदूर दब गए।
Highlights
मलबे में से 9 मजदूरों को गंभीर रूप से घायलावस्था में बाहर निकाला गया है। उनमें से 2 की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि 7 मजदूरों का इलाज चल रहा है।
मौके पर मलबे में ही अभी भी दो मजदूरों के दबे होने की सूचना है। उन्हें भी सुरक्षित बाहर निकालने में राहत और बचाव टीमें जुटी हैं। रायपुर के कलेक्टर गौरव सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, मौके पर हादसे से अफरातफरी
हादसे से के पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर मौजूद हैं। सभी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। पुलिस प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर कलेक्टर गौरव सिंह समेत प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद हैं। सभी बचाव कार्य में लगे है।
मरने वालों में से एक का नाम रहमत खान है जबकि दूसरे मृतक मजदूर की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि इस इमारत में दूसरे राज्य के मजदूर भी काम कर रहे थे। एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि –‘यह इमारत अविनाश ग्रुप की थी। इमारत निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों का ध्यान दिया गया था या नहीं इन सभी पहलूओं की जांच होगी’।

छत ढलाई के दौरान के दौरान शनिवार को रायपुर में हुआ ये हादसा
बताया जा रहा है कि हादसे वाली जगह पर सात मंजिला रेसिडेंशियल कॉप्लेक्स बनाने का काम चल रहा था। वहां छत ढलाई के दौरान ये घटना घटी। ढलाई के दौरान सातवीं मंजिल की सेंट्रिंग गिरने से मजदूर नीचे गिर गये। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, वीआईपी रोड स्थित अविनाश एलिगेंस की निर्माणाधीन रेसिडेंशियल कॉप्लेक्स की सेंट्रिंग गिरने से हादसा हुआ है।

हादसे की जानकारी मिलते ही रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया कि –‘सभी घायलों को इलाद के लिए कौशल्या विहार के वीवाई हॉस्पिटल भेजा गया है। कुछ मजदूरों को ज्यादा चोट आई हैं। पुलिस और प्रशासन की टीम बचाव कार्य में जुटी है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। वहीं, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद हैं’।