शराब कंपनियों के पैसे से कैंपेन चला रहे PK? मधुबनी में JDU के मनीष वर्मा ने पूछ डाली हैसियत…

मधुबनी: इन दिनों बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने जनता के बीच जा कर अपना पक्ष रखना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और सीएम नीतीश के करीबी मनीष वर्मा लगातार जिलों का दौरा कर रहे हैं और NDA कार्यकर्ता सम्मेलन भी कर रहे हैं। कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान एक तरफ जहां वे पार्टी के कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर जोश भरते हैं तो दूसरी तरफ विपक्षी दलों पर निशाना भी साधते हैं।

इसी कड़ी में मनीष वर्मा ने मधुबनी में आयोजित NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर (PK) पर जम कर हमला बोला। उन्होंने PK को कनफूंकवा कहते हुए सवाल किया कि हाथ में गांधी जिनका पोस्टर लेकर ज्ञानी बनते हुए शराबबंदी खत्म करने की बात करते हैं तो बताएं कि शराब कंपनियों से कितने रुपए लिए हैं। इतना ही नहीं मनीष वर्मा ने यह भी पूछा कि PK जो कैंपेन कर रहे हैं कहीं वह शराब कंपनियों से लिए पैसे तो नहीं हैं।

यह भी पढ़ें – बिहार में औद्योगिक क्रांति की ओर बड़ा कदम, सीएम नीतीश ने निवेशकों के लिए किया बड़ा…

PK एक कनफुंकवा है जो गांधी जी का पोस्टर लेकर काफी ज्ञानी बनता है –

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि बिहार में एक कनफुंकवा है जो गांधी जी का पोस्टर लेकर काफी ज्ञानी बनता है और दिनभर सबको चैलेंज करते रहता है। वह गांधी जी का पोस्टर लगा कर शराबबंदी खत्म कर शराब बेचने की बात करता है। ये कैसी राजनीति है? उन्होंने PK से पूछा कि कैंपेन शराब कम्पनियों के पैसे से चला रहे हैं क्या? शराब कंपनियों से कितने पैसे लिए हैं बताएं। ये वही लोग हैं जो भाड़े के लोग लाकर लोकतंत्र का हरण करना चाहते हैं। तुम कहते हो कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाते हो तो तुम पहले बताओ कि तुम्हारी हैसियत क्या है?

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें–   DMCH परिसर में 1800 बेड के नए अस्पताल का मंत्री संजय सरावगी ने की समीक्षा बैठक…

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img