NDA की बैठक में शामिल होने के लिए पटना से रवाना हुए कई बड़े नेता

NDA की बैठक में शामिल होने के लिए पटना से रवाना हुए कई बड़े नेता

पटना : लोकसभा चुनाव के परिणाम का आ चुका है। बिहार की 40 सीटों की बात करें तो एनडीए 30, इंडिया गठबंधन नौ और एक निर्दलीय कैंडिडेट ने चुनाव जीत चुके हैं। वहीं पार्टियों की सीटों की बात करते तो बीजेपी (12), जदयू (12), लोजपा रामविलास (5), राजद (4), कांग्रेस (3), वामदल (2) और एक निर्दलीय चुनााव जीते हैं। ओवर ऑल की बात करें तो एनडीए (293), इंडिया गठबंधन (234) और अन्य 16 सीटें जीती है।

NDA और INDIA की दिल्ली में बैठक

इस बीच दोनों गठबंधनों की बैठक की भी बात आ रही है। दिल्ली में एनडीए की शाम चार बजे जबकि इंडिया महागठबंधन की शाम में ही करीब छह बजे होगी। वहीं इससे पहले सुबह 11.30 बजे एनडीए की बैठक हुई। सारण लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी चुनाव जीतकर एनडीए की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। रूडी खुद फ्लाइट उड़ाकर पटना से दिल्ली लेकर जाएंगे।

रूड़ी फिर पायलट बनकर दिल्ली के लिए हुए रवाना

पटना एयरपोर्ट पर उन्हें पायलट की ड्रेस में देखा गया। राजीव रूडी के साथ बेतिया सीट से जीते हुए कैंडिडेट डॉ. संजय जायसवाल, मुंगेर सीट जदयू के जीते हुए उम्मीदवार ललन सिंह, नवादा से बीजेपी जीते हुए कैंडिडेट विवेक ठाकुर, हाजीपुर से जीते हुए कैंडिडेट चिराग पासवान और समस्तीपुर सीट से जीती हुईं उम्मीदवार शांभवी चौधरी और वैशाली से जीती हुई उम्मीदवार वीणा देवी मौजूद रहेंगे।

परिणाम अपने आप में एक महत्वपूर्ण परिणाम था – राजीव प्रताप रूडी

मीडिया से बातचीत के दौरान राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि छपरा का परिणाम अपने आप में एक महत्वपूर्ण परिणाम था। उन्होंने कहा कि मैं सारण की जनता का आभार व्यक्त करना चाहूंगा। बिहार की जनता और विशेष रूप से एनडीए के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देना चाहूंगा। जिन्होंने मिल-जुलकर इस अभियान को सफल बनाया और मुझे छपरा को पांच साल सेवा करने का फिर से मौका मिला। उन्होंने कहा कि कल तक मैं छपरा का प्रत्याशी था अब मैं छपरा का सांसद हूं। जिसने मुझे मत दिया मैं उसका सांसद तो हूं जिन्होंने मत नहीं दिया उसका भी सांसद हूं। मैं यही अपील करूंगा कि छपरा में शांति बनी रहे और लोकतंत्र की गरिमा बनी रहे। मैं अपने परिवार और एनडीए के कार्यकर्ताओं को पत्रकारों को छपरा के जीत पर आभार व्यक्त करता हूं। एनडीए के 400 के टारगेट को पूरा नहीं करने पर राजीव प्रताप ने कहा कि सरकार तो मेरी ही ना बनेगी यह ज्यादा महत्वपूर्ण है। एनडीए की सरकार बनेगी। इस व्यवस्था में सब कोई का स्वागत है।

यह भी पढ़े : Big Breaking : BJP ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार बनेगी NDA की सरकार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: