औरंगाबाद : औरंगाबाद में दहेज की खातिर एक विवाहिता की पति ने गला घोटकर हत्या कर दिया है। घटना पौथू थाना क्षेत्र के परस्डीह गांव की है। लड़का ने खुद अपनी मर्जी से प्रेम विवाह रचाया था। शादी की महज 18 दिन बाद ही प्रेमिका के परिजनों से दहेज की मांग करने लगा। प्रेमिका के परिजनों ने दहेज देने में असमर्थ दिखे तो प्रेमी ने प्रेमिका की गला घोटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद से प्रेमिका के परिजनों में चीत्कार सी मच गई है। इधर, गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़े : हर्ष फायरिंग में वधू के मौसा की मौत
यह भी देखें :
रुपेश कुमार की रिपोर्ट