चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल के अधिकारियों की हुई बैठक

चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल के अधिकारियों की हुई बैठक

मधुबनी : देश में लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है। वहीं सुरक्षा को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे जिलों में अभी से स्थानीय प्रशासन, एसएसबी और सुरक्षा एजेंसी को चौकस रहने का भी निर्देश दिया गया है। मधुबनी जिले में दरभंगा के आयुक्त मनीष कुमार और पुलिस उपमहानिरीक्षक बाबू राम के द्वारा नेपाल के अधिकारियों के साथ आज बैठक किया गया। बैठक मधुबनी के चित्रकला संस्थान के सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में मधुबनी जिले के मधुबनी और झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र की नेपाल से लगी अंतराष्ट्रीय सीमा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जहां चर्चा की गई। वहीं चुनाव के मद्देनजर भारत में अपराधिक घटनाओं में वांछित गतिविधियों में शामिल रहे फरार अपराधियों की सूचना व गिरफ्तारी सहित भारत नेपाल से शराब, नशीले पदार्थ, आर्म्स और मानव की तस्करी की रोकथाम को लेकर चर्चा की गई।

अमर कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: