गिरिडीह : गिरिडीह के गांवा में शनिवार की सुबह अज्ञात वाहन के टक्कर से 55 वर्षीय अनिल बरनवाल की मौत हो गई. मृतक गांवा का ही रहने वाला था. शनिवार की अहले सुबह हुई घटना की जानकारी मिलने के बाद गांवा थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची. तबतक वाहन घटनास्थल से फरार हो चुका था. बता दें कि अनिल बरनवाल हर रोज की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इस दौरान तीसरी की ओर जा रहा तेज रफ्तार से अज्ञात वाहन ने अनिल बरनवाल को बेला महादेव मंदिर के पास टक्कर मार दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को स्वास्थ केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर काजिम खान ने अनिल बरनवाल को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक की पत्नी ने गांवा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. .
रिपोर्ट : निशांत बरनवाल