मंत्री जयंत बोले- इस बार भी बीमा भारती की जब्त होगी जमानत

मंत्री जयंत बोले- इस बार भी बीमा भारती की जब्त होगी जमानत

पटना : पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। मतगणना 13 जुलाई को होनी है। रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी का दौर जारी है। बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज ने रुपौली उपचुनाव को लेकर राजद के उम्मीदवार बीमा भारती पर बड़ा बयान दिया है। इस उपचुनाव पर सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है और शाम को छह बजे खत्म हो जाएगा।

मंत्री जयंत राज ने कहा कि वहां पर हमलोग पूरे चुनाव को देखे हैं। हम लोगों का जो एनडीए के उम्मीदवार हैं वह अच्छे अंतर से चुनाव जीतेंगे। बीमा भारती पर कहा कि वह पूर्व में हमारी पार्टी में थी और विपक्ष में जाकर लोकसभा चुनाव लड़ी थी। उनका क्या हाल हुआ, वह सब ने देखा। वही हाल उनका इस बार भी होगा। कोई समीकरण काम नहीं करेगा। सीएम नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार बिहार में चल रही है। सब लोग चाहते हैं कि हम सरकार से जुड़े, कोई नहीं चाहता कि विपक्ष के साथ जाएं। विकास के मुद्दे पर चुनाव में एक कार्यकर्ता को टिकट मिला है। इस बार चुनाव में वह कार्यकर्ता जरूर जीतेगा।

पशुपति पारस पर कोई एकतरफा कार्रवाई नहीं हुई है – जयंत राज

पशुपति पारस का आवास भतीजा चिराग के पार्टी को आवंटित होने पर मंत्री जंयत राज ने कहा कि आवास में कोई एकतरफा कार्रवाई नहीं हुआ है। आवास का एक नियमावली बना हुआ है, अगर कोई पार्टी राज्य के पार्टी बन जाती है तो उन्हें आवास आवंटित किया जाता है। उन्होंने आवेदन दिया है उस पर कार्रवाई किया गया है। जो उनकी पार्टी को पहले पार्टी कार्यालय का अलॉट हुआ था। अब कोई सांसद और विधायक चुनाव जीतकर नहीं आया है। सभी पार्टियों का अपने-अपने आवास का रेंट जमा करना होता है। पिछले दो से तीन सालों से अपना रेंट जमा नहीं किया था। सारे आधार को मिलाकर उनका आवास खाली करने का नोटिस दिया गया है। जो तिथि निर्धारित किया गया है उस पर विधिसम्मत कार्रवाई होगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को कोर्ट जाने के सवाल पर कहा कि कोर्ट जाने के लिए सभी स्वतंत्र है, कोई भी लोग कोर्ट जा सकता है। सरकार नियमावली से चलती है। कोई नियमावली की अनदेखी की जाएगी तो कोर्ट निर्णय लेगी।

यह भी पढ़े : मंत्री सुनील कुमार का बीमा भारती पर तंज, कहा- विश्वासघात की है पार्टी के साथ

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

 

Share with family and friends: