Patna आ रहे थे गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, पटना एयरपोर्ट पर विमान को उतरने की नहीं दी गई अनुमति

पटना: बिहार में लगातार ठण्ड और कुहासा की स्थिति बनी हुई है। कुहासे का असर अब हवाई और रेल परिचालन पर भी पड़ रहा है। मंगलवार की शाम दिल्ली से पटना आने वाली विमान पटना एयरपोर्ट पर कई चक्कर लगाने के बाद फिर वापस दिल्ली लौट गई। विमान को कम विजिविलिटी की वजह से पटना एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार पटना एयरपोर्ट पर बुधवार को भी सुबह 11 बजे तक कोई विमान उड़ान नहीं भर सके। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम दिल्ली से इंडिगो की एक विमान पटना आ रही थी। पटना पहुंचने के बाद विमान हवा में कई चक्कर लगा कर वापस दिल्ली लौट गई। उस विमान में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद थे। कुहासे की वजह से वे पटना एयरपोर्ट पर नहीं उतर सके। विमान में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ ही करीब 152 यात्री सवार थे।

वहीं विमान से पटना से 160 यात्री दिल्ली जाने का इंतजार कर रहे थे लेकिन कुहासा की वजह से विमान पटना एयरपोर्ट पर उतर ही नहीं सकी। इतना ही नहीं मुंबई से आने वाली एक विमान को भी पटना एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत नहीं दी गई। विमान को लखनऊ डाइवर्ट कर दिया गया। मुंबई से पटना आने वाली विमान में भी 160 यात्री सवार थे वहीं विमान पटना से 165 यात्री को लेकर वापस लौटने वाली थी।

बता दें कि बुधवार की सुबह 11 बजे तक कुहासे की वजह से लो विजिविलिटी के कारण एक भी विमान को उतरने या उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी गई। बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर पहला विमान बंगलोरे से 11:10 बजे उतरी। कुहासे की वजह से पटना से उड़ने वाली सभी विमानें देर से चल रही हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    महाकुंभ में Yogi Cabinet ने संगम में लगाई डुबकी…

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Patna Patna Patna Patna

Patna

महाकुंभ में Yogi Cabinet ने संगम में लगाई डुबकी…

Highlights

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img