CM नीतीश की विकास यात्रा को लेकर तैयारियों का जायजा लेने Motihari पहुंचे मंत्री

CM नीतीश की विकास यात्रा को लेकर तैयारियों का जायजा लेने Motihari पहुंचे मंत्री

मोतिहारी : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर से जिला के विकास यात्रा पर निकल रहे हैं। जिसमें जीविका दीदियों से वह संवाद करेंगे। जिला की योजना की समीक्षा करेंगे। वहीं सीएम की यात्रा को लेकर पूर्वी चंपारण जिला में भी तैयारी शुरू हो गई है। बिहार सरकार की गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर खुशी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ पूरे बिहार की महिलाएं उनके साथ हैं।

2005 से ही महिला का वोट नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए को मिलता रहा है। 2025 के विधानसभा चुनाव में भी महिलाओं का पूरा जन समर्थन एनडीए के साथ दिखेगा। वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बननी तय है। बिहार के कथा कथित युवराज और विरोधी पार्टी के नेता लगातार सीएम नीतीश की यात्रा को लेकर सवाल उठा रहे हैं लेकिन उनकी जमीन खसक चुकी है, इसलिए इन लोगों की बेचैनी बढ़ गई है।

यह भी देखें :

गन्ना उद्योग मंत्री कृष्ण पासवान ने विरोधियों को निशाने साधते हुए कहा कि हमारी सरकार लगातार विकास का काम कर रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा पर जब निकलते हैं विकास की योजनाओं की समीक्षा भी करते हैं। जो कमियां रह जाती है उसको पूरा करने का भी काम करते हैं। इसलिए विपक्ष को सवाल उठने से पहले अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है।

यह भी पढ़े : बिहार में बिजली के क्षेत्र में हुई प्रगति, ऊर्जा सचिव ने दी जानकारी

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Share with family and friends: