Saturday, September 6, 2025

Related Posts

बिहार शरीफ में आपदा पीड़ित परिवारों को मंत्री श्रवण कुमार ने दी सहायता राशि

BIHAR SHARIF: बिहार शरीफ में आज ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने

आपदा पीड़ितों को सहायता राशि प्रदान की. इस मौके मंत्री श्रवण कुमार

ने कहा कि आपदा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद के लिए

सरकार कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

कहते हैं कि राज्य सरकार के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ित

परिवारों का है. राज्य सरकार को गरीबों की चिंता है तथा गरीबों के

विकास के लिए सबसे ज्यादा कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने

वाला बिहार पहला राज्य है. उन्होंने कहा कि बिहार में न्याय के

साथ विकास का कारवां दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.

बिहार मॉडल का आज देश दुनिया कई राज्य का अनुसरण कर रहे हैं.

बिहार में हुए कार्यों का डंका देश से लेकर प्रदेश तक बज रहा है.
मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि आपदा प्रबंधन की ओर से सिर्फ

पानी में डूबने से और एक्सीडेंट के पीड़ितों को ही नहीं बल्कि

सांप काटने से और कोरोना से हुई मौतों को भी शामिल किया गया है.

सरकार सभी को सहायता राशि उपलब्ध करा रही है.

ग्रामीण विकास मंत्री – आपदा पीड़ितों का राज्य के खजाने पर पहला हक

आज हुए कार्यक्रम के दौरान बिहार शरीफ के प्रखंड मुख्यालय में

वार्ड नंबर 50 के शुभ निवासी मृतक सिंटू मांझी की आश्रित माता मुन्नी देवी को, विजयनगर गांव निवासी मृतक शैलेंद्र यादव के आश्रित पत्नी रेणु देवी को चार चार लाख, मघडा गांव निवासी मृतक नीतीश कुमार के आश्रित पिता मुरारी पांडे वार्ड नंबर 29 निवासी मृतक रागिनी कुमारी के आश्रित पिता सोनू कुमार वार्ड नं 44 पहडपुरा निवासी मृतक रघुनंदन प्रसाद की आश्रित पत्नी बच्ची देवी पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत बीस बीस हजार का चेक बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा प्रदान किया गया ।

इस अवसर पर पूर्व विधान पार्षद राजेश कुमार सिंह उर्फ राजु यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता अंचलाधिकारी धर्मेन्द्र पंडित प्रखंड जदयू अध्यक्ष संजय कुशवाहा मुख्य प्रवक्ता डा धनंजय कु देव प्रखंड प्रमुख सुलेखा देवी उपप्रमुख इंदुबाला जगलाल चौधरी जीतन चौहान पं समीति रौशन कुमार सतेन्द्र पासवान धनंजय कु आर्यन राज अमित कुमार अविनाश सिंह आकाश कु काजल मुन्ना पासवान शैलेंद्र कुमार जयन्त शर्मा इंदु चौहान उपेन्द्र दिलवाला दिवाकर कुमार धर्मेन्द्र यादव दिनेश साव अमर चौहान रंजीत चौधरी नीतीश पाण्डेय बंटी यादव आशीष चंद्रवंशी विश्वास सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

बेटी हो तो ऐसी -रोहिणी आचार्या लालू यादव को दे सकती हैं अपनी किडनी!

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe