नेमरा में शिबू सोरेन का संस्कार भोज: भीड़ नियंत्रित करने पार्किंग व्यवस्था खुद देख रहे मंत्री योगेंद्र प्रसाद

रामगढ़ : रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में शनिवार को दिवंगत झामुमो सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म के तहत आयोजित संस्कार भोज में श्रद्धांजलि देने के लिए लाखों लोग जुट रहे हैं। झारखंड के विभिन्न इलाकों से सुबह से ही लोग बाबा के गांव पहुंचने लगे हैं, जिससे जगह-जगह लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और संकीर्ण रास्तों को देखते हुए राज्य सरकार और प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। खास बात यह रही कि राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद खुद पार्किंग व्यवस्था को संभालते नजर आए। उन्होंने आगंतुकों और कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की और सुनिश्चित किया कि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।

मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा, “बाबा के प्रति श्रद्धा और आस्था की गिनती नहीं की जा सकती। लाखों लोग यहां पहुंच रहे हैं और ऐसे में जरूरी है कि सभी लोग प्रशासनिक गाइडलाइन का पालन करें। हमारी अपील है कि श्रद्धालु संयम बनाए रखें और विधिवत श्रद्धांजलि अर्पित करें।”

लुकैया टांड क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहां से श्रद्धालुओं को ऑटो, टोटो और अन्य वाहनों से गुरुजी के पैतृक गांव तक ले जाया जा रहा है। इससे संकीर्ण रास्तों पर जाम और अव्यवस्था की स्थिति से बचने की कोशिश की जा रही है।

झामुमो नेताओं, कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम लगातार व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है। पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे और अन्य पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। उनका कहना है कि झारखंड ही नहीं, बल्कि ओडिशा, बंगाल और छत्तीसगढ़ से भी श्रद्धालुओं का जत्था लगातार पहुंच रहा है।

गांव के पांच किलोमीटर पहले तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। बावजूद इसके लोग संयम और श्रद्धा के साथ गुरुजी को अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं। पूरे झारखंड में शोक का माहौल है और हर कोई बाबा को याद कर भावुक हो रहा है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img