Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

CM नीतीश पर मीसा भारती का पलटवार ‘मोदी जी ने परिवारवाद पर बोलना बंद किया तो चाचाजी शुरू किया है’

पटना: कटिहार में CM नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर जम कर हमला किया और टिप्पणी की कि लालू यादव ने इतने जयादा बच्चे सबकुछ अपने पास ही रख रहे हैं इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू यादव की बेटी और पाटलीपुत्र की राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने कहा कि हम क्या कहें कि चाचा जी कहना क्या चाहते हैं। जब वे हमारे साथ थे तो क्या उन्हें ये बातें समझ नहीं आ रही थी अब अलग हुए तो इस तरह की बातें कर रहे हैं। वे कहना क्या चाहते हैं वह हमारे समझ से बाहर है। हम चाचा जी के लिए क्या बोले?

अब बिहार की जनता समझेगी कि राज्य के मुख्यमंत्री क्या कहना चाहते हैं। अब मोदी जी ने परिवारवाद पर बोलना शुरू कर दिया है तो अब चाचा जी ने बोलना शुरू किया है। वहीं नीतीश और मोदी के एक साथ सभाएं नहीं करने पर मीसा भारती ने कहा कि ये तो वही बताएँगे। वैसे हो सकता है कि उन्हें समझ में आ गया होगा कि वे कमजोर पड़ रहे हैं इसलिए आपस में उन्होंने बात की होगी कि हमलोग अलग अलग सभाएं करेंगे।

वहीं पहले चरण के मतदान के बारे में मीसा भारती ने कहा कि कल के मतदान का फीडबैक मिला है और हमारे प्रत्याशी अच्छी तरह से जीत रहे हैं। जबकि एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रविशंकर प्रसाद अपनी सीट को देख लें, पूरे बिहार की चिंता छोड़ दें, वह चिंता बिहार की जनता कर लेगी। रविशंकर जी 400 सीट की बात न करें, नीतीश जी ने भी कहा है कि चार सौ सीट जीतेंगे, चार हजार और चार लाख सीट जीतेंगे।

मीसा भारती ने पहले चरण के चुनाव में एनडीए के फ्लॉप होने के बारे में मीसा भारती ने कहा कि पहले चरण में शून्य पर आउट हो रहे तो फ्लॉप ही रहेगा न। वे एक भी सीट नहीं जीत रहे हैं। चिराग पासवान की मां को गाली दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस का विरोध होना चाहिए लेकिन राजनीति नहीं।

उन्होंने भी हमारी बहन के बारे में बोला था फिर भी प्रधानमंत्री उन्हें अपने मंच पर बैठा रहे हैं और दूसरी तरफ हमारे ऊपर आरोप लगा रहे हैं। मतदान प्रतिशत कम होने का कारन मीसा भारती ने कहा कि 10 वर्षों में इन लोगों ने कुछ काम ही नहीं किया है। लोग निराश हो चुके हैं तो वोट प्रतिशत तो घटेगा ही।

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- कटिहार में साढ़े 52 लाख रूपये के साथ एक हिरासत में, चुनाव में खर्च किये जाने की आशंका

CM

CM
CM
CM
CM
CM

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe