नवादा : नवादा जिला के वारिसलीगंज थाना के दोषुत पंचायत के गधुआ गांव के रहने वाले कुछ मनचले युवकों में रास्ते में मारपीट किया गया। मारपीट करने के कर्म का पता नहीं चल पाया। बता दें कि सन्नी कुमार अपने नानी घर दवा पहुंचा कर वापस जा रहा था। इसी कर्म में गांव के 10 से 12 की संख्या में रहे युवकों ने सन्नी कुमार पर हमला बोल दिया। सन्नी कुमार किसी तरह जान बचाकर वहां से भागकर नवादा सदर अस्पताल में इलाज कराया और इन युवकों के विरुद्ध समाहरणालय में आरक्षी अधीक्षक से मिलने और आवेदन देने पहुंचा। मारपीट करने का कारणों का पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़े : साइबर अपराध में संलिप्त 5 अपराधी गिरफ्तार
यह भी देखें :
अनिल शर्मा की रिपोर्ट