MLC ने सैकड़ों दिव्यांग के चेहरे पर लौटायी मुस्कान, बांटी ट्राई साइकिल

MLC ने सैकड़ों दिव्यांग के चेहरे पर लौटायी मुस्कान, बांटी ट्राई साइकिल

मोतिहारी : मकर संक्रांति के मौके पर मोतिहारी में आज सैकड़ों दिव्यांग के चेहरे पर मुस्कान लाने के ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। महेश्वर सिंह सेवा संस्थान और आरईसी यानी भारत सरकार के उपक्रम के संयुक्त कार्यक्रम के तहत मकर संक्रांति के मौके पर तीन दिवसीय कैंप लगाया गया। जिसमें आज सैकड़ों दिव्यांगजनों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। इसके साथ ही वैसे दिव्यांग जिनका हाथ पैर किसी वजह से कट गया है। उनके लिए कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण का कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर फाउंडेसन के अध्यक्ष एमएलसी महेश्वर सिंह ने कहा कि यह फाउंडेशन हमेशा सहायतार्थ कार्य करते रहा है। आज मकर संक्रांति के मौके पर दिव्यांगों के सहायतार्थ ट्राई साइकिल का वितरण किया गया।

यह भी पढ़े : बड़ी पहाड़ी पर मकर संक्रांति मेला, लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

यह भी देखें :

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Share with family and friends: