Moinul Haq Stadium बनेगा विश्व स्तरीय, करीब इतनी आएगी लागत

Moinul Haq Stadium

पटना: बिहार में क्रिकेट खेलने का शौक पलने वाले खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। अब राजधानी पटना में स्थित मुइनउल हक़ स्टेडियम विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। मामले में जानकारी देते हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने एक प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने स्टेडियम को बीसीसीआई को सौंपने की सहमति दे दी है। राज्य सरकार की सहमति के बाद अब बीसीसीआई ने स्टेडियम को विश्वस्तरीय बनाने का निर्णय लिया है। स्टेडियम के निर्माण में करीब 350 करोड़ से 550 करोड़ रूपये खर्च किये जाएंगे।

उन्होंने बताया कि मोइनउल हक़ स्टेडियम में एक विश्व स्तरीय मैदान के साथ पांच सितारा सुविधा युक्त आवासीय परिसर, क्लब हाउस सहित अन्य सुविधाएं होंगी। इसके साथ ही बीसीसीआई का इंडोर स्टेडियम भी मोइनउल हक़ स्टेडियम में ही बनाया जाएगा जिसमें आधुनिक जिम, स्वीमिंग पूल इत्यादि होगा।

बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि मोइनउल हक़ स्टेडियम को क्रिकेट संघ को सौंपने के सैद्धांतिक सहमति के बाद राज्य सरकार ने बीसीसीआई से स्थानीय स्तर पर बीसीसीआई के संबद्ध इकाई की जानकारी मांगी थी। जिसके जवाब में बीसीसीआई के मानद सचिव जय शाह ने पत्र लिख कर जानकारी दी है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन, पाटलिपुत्र कॉलोनी बीसीसीसीआई का अधिकृत इकाई है।

यह भी पढ़ें- Secunderabad जाने निकला था अब तक नहीं पहुंचा, भटक रही गली गली

https://youtube.com/22scope

Moinul Haq Stadium Moinul Haq Stadium Moinul Haq Stadium

Moinul Haq Stadium Moinul Haq Stadium

Share with family and friends: