पटना : बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र की आज यानी 21 जुलाई से शुरुआत हो चुकी है। यह सदन पांच दिनों तक चलेगा। विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने सभा को सबोधित किया। सदन में सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान सहित सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी नेता मौजूद है। वहीं विपक्ष के नेताओं की तरफ से जोरदार हंगामा किया जा रहा है। विपक्षी नेताओं की तरफ से जोरदार हंगामा किया जा रहा है। विपक्षी नेताओं को विधानसभा अध्यक्ष बार-बार बैठने को कह रहे हैं।
सदन को छोड़ नीतीश निकले बाहर
आपको बता दें कि अभी थोड़ी देर पहले सीएम नीतीश कुमार सदन छोड़कर बाहर निकल गए। एसआईआर के विरोध में भाकपा माले के तमाम विधायकों ने आज काले कपड़े पहन कर विरोध करते देखे। उन्होंने कहा कि यह बिहार के लोगों पर अत्याचार हो रहा है। बिहार में बढ़ते अपराधी घटनाओं को लेकर राजद विधायक राकेश रौशन ने कहा कि नीतीश कुमार का एकबाल खत्म हो चुका है, अब उनको इस्तीफा दे देना चाहिए। विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही आज के लिए स्थगित कर दी गई है।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : मॉनसून सत्र : CM नीतीश कुमार पहुंचे विधानसभा, आज से हो रही है शुरुआत…
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights