Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

Ranbir Kapoor को सास ने दिया 2.5 करोड़ का गिफ्ट

खबरें हैं कि शादी के ही दिन रणबीर और आलिया की सगाई हुई. रणबीर कपूर को बैंड मिला तो आलिया भट्ट को डायमंड रिंग मिली. आलिया की मां सोनी राजदान ने अपने दामाद रणबीर कपूर को महंगा तोहफा दिया. रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी में शामिल हुए मेहमानों को भी गिफ्ट्स दिए जाते हैं. जानें आलिया ने गेस्ट्स को क्या गिफ्ट दिया.
लंबे इंतजार के बाद रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी तो हो गई, अब उनकी वेडिंग फोटो और शादी की इंसाइड डिटेल्स की ही चर्चा है. आलिया-रणबीर के वेडिंग लुक की डिटेल्स तो आप जान ही गए हैं. लेकिन क्या आपको ये मालूम है कि कपल और मेहमानों को शादी के दिन क्या गिफ्ट्स मिले? नहीं ना.. कोई बात नहीं, इस रिपोर्ट में आपको यही जानने को मिलेगा.

रणबीर को सास से मिला कीमती तोहफा

बताया गया कि शादी के ही दिन रणबीर और आलिया की सगाई हुई. रणबीर कपूर को बैंड मिला तो आलिया भट्ट को डायमंड रिंग मिली. आलिया की मां सोनी राजदान ने अपने दामाद रणबीर कपूर को महंगी घड़ी गिफ्ट की. सोनी ने एक ऐसे ब्रांड की घड़ी दी जिसका आसानी से मिलना मुश्किल होता है. सूत्र बताते हैं कि रणबीर को सास की तरफ से गिफ्ट में मिली घड़ी की कीमत 2.50 करोड़ है.

रणबीर ने सालियों को कितने रुपये दिए?

रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी में शामिल हुए मेहमानों को भी गिफ्ट्स दिए जाते हैं. सभी मेहमानों को आलिया भट्ट की पसंद से सलेक्ट की गई कश्मीरी शॉल तोहफे में दी गई. इन शॉल का मैटिरियल बेहतरीन था. ये बेशकीमती शॉल पाकर शादी में आया हर मेहमान खुश हो गया था. सूत्र बताते हैं कि जूता छिपाई की रस्म काफी मजेदार रही थी. ढेर सारी मस्ती हुई थी. भट्ट लड़कियों ने रणबीर कपूर से 11.5 करोड़ मांगे. काफी सारी मस्ती-मजाक के बाद रणबीर कपूर ने अपनी सालियों को 1 लाख रुपये का लिफाफा दिया.

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe