Wednesday, September 3, 2025

Related Posts

मोतिहारी पुलिस को बड़ी कामयाबी, बड़े साइबर ठग को किया गिरफ्तार

मोतिहारी : मोतिहारी की साइबर थाने की पुलिस ने बड़े साइबर ठग गिरोह को गिरफ्तार किया है। साइबर ठग परवेज अंसारी ने घर में ही और डिजिटल अरेस्ट के स्टूडियो बनाने के साथ-साथ लगभग 10 लाख जी मेल अकाउंट के माध्यम से लोगों के पैसे को ट्रांसफर करता था। जिसकी जानकारी साइबर थाने की पुलिस को यूपी की एक व्यक्ति ने शिकायत करके दी थी।

साइबर पुलिस की जांच में कई अवैध सामान बरामद हुए हैं

आपको बता दें कि साइबर पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पुलिस ने भारी मात्रा में 32 एटीएम कार्ड, सात सीपीयू ,सात मॉनिटर, पासबुक, चेक बुक, बायोमेट्रिक मशीन, प्रिंटर मशीन, 28 मोबाइल, यूक्रेन, नेपाल और मैक्सिको के कागजात काफी मात्रा में बरामद किया है। साइबर ठग गेमिंग के माध्यम से डिजिटल करेंसी कर लोगों के सभी के पैसे को इन्वेस्टमेंट करता था। वहीं यूक्रेन, नेपाल और मैक्सिको के व्यक्ति के कागजात के साथ-साथ बड़े फ्रॉड में शामिल था। साइबर ठग की पहचान तुरकौलिया थाने के टिकैता गांव के परवेज अंसारी के रूप में हुई है। साइबर फ्रॉड पैसे का लेनदेन व्हाट्सएप के माध्यम से करता था।

यह भी देखें :

साइबर थाने की पुलिस सभी 10 लाख जीमेल की जांच पड़ताल में जुट गई है

वहीं साइबर थाने की पुलिस सभी 10 लाख जीमेल की जांच पड़ताल में जुट गई है। वही फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर लोन दिलाने के नाम पर लोगों को झांसा देता था। डिजिटल लेटेस्ट के नाम पर लोगों से साइबर ठगी करता था। साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मोतिहारी में बड़ा साइबर गैंग की पहचान पुलिस ने की है। पुलिस ने भारी मात्रा में साइबर ठग करने वाले सामग्री को भी बरामद किया है।

यह भी पढ़े : BJP MLA की ललकार, कहा- मेरे ऊपर जानलेवा हमला करने वाले को मिट्टी में मिला दूंगा…

सोहराब आलम की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe