Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

सांसद ने कहा- जमुई से PM का विशेष लगाव, उपचुनाव में 4-0 से जीतेगी NDA

मोकामा : जमुई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तय कार्यक्रम को लेकर कई भाजपा नेता अपने-अपने क्षेत्र में दौरा पर हैं और कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दे रहे हैं। साथ ही तैयारियों की समीक्षा भी कर रहे हैं। इसी क्रम में आज राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल ने लखीसराय, शेखपुरा और मोकामा टाल क्षेत्र का दौरा कर कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया और तैयारियों का जायजा लिया।

इसी दौरान मोकामा के हाथीदह में जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक समारोह में भाग लेने आ रहे हैं। यह जमुई के लिए बहुत बड़ी गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री तीसरी बार जमुई आ रहे हैं जिसे लेकर हम लोगों में काफी उत्साह है। वहीं उन्होंने बिहार में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर दावा किया कि विपक्ष 4-0 से आउट हो जाएगा और एनडीए चारों सीट जीतने में सफल होगी। अपने नेता शंभू शरण पटेल का भाजपा नेता शैलेंद्र प्रसाद, बिपिन कुमार व राम प्रकाश शर्मा आदि ने जोरदार स्वागत किया। पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सांसद को अद्यतन जानकारी दी।

यह भी पढ़े : Darbhanga AIIMS के शिलान्यास के साथ ही पीएम मोदी झंझारपुर लौकहा रेलखंड पर रेल परिचालन को भी दिखाएंगे हरी झंडी

यह भी देखें :

विकाश कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe