Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

30 और 31 अक्टूबर को लगेगा मुड़मा जतरा, एसडीएम रांची ने तैयारी को लेकर की बैठक

मांडर: 30 और 31 अक्टूबर को लगनेवाले मुड़मा जतरा की तैयारी को लेकर रांची जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। दो दिवसीय मेले के सफल आयोजन को लेकर मुड़मा में जिला प्रशासन की ओर से एक बैठक भी आयोजित की गयी। इस दौरान एसडीएम ने मेले की प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को कई निर्देश दिए। बैठक में मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की भी मौजूद रही।

एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मेले में बिजली, पानी, चिकित्सा, परिवहन और अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित विधि-व्यवस्था बनाए रखने की तैयारियों पर चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मुड़मा मेले में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी होगी। यहां सभी नागरिक सुविधाएं बहाल की जाएंगी ताकि मेले में आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये जायेंगे।

बैठक में धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने भी जतरा संचालन और जतरा में होने वाली समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। मौके पर मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, ग्रामीण एसपी, खलारी डीएसपी, सीओ विजय हेमराज खलखो, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव सह विभिन्न विभागों के अधिकारी, अनिल उरांव, जतरू उरांव, रंथू उरांव आदि उपस्थित थे।

 

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe