पटना : पिछले कई दिनों से पटना के नगर निगम के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं जिसमें ड्राइवर भी शामिल है। जिसको लेकर आज पटना नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। तत्काल रूप से सभी ड्राइवर को हटा दिया गया उनके जगह पर नए ड्राइवर को नियुक्त किया गया है। नगर निगम में कूड़ा उठा वाले बड़े वाहनों के लिए 100 नए ड्राइवर को बहाल किया।
बता दें कि आज सफाई कर्मचारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास को घेरने जा रहे हैं। वहीं इन सभी मुद्दों को लेकर न्यूज 22स्कोप ने जब नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन से बात करने की कोशिश किया तो उन्होंने साफ तौर पर मना कर दिया और कहा कि हम इस पर कुछ नहीं कर सकते हैं।
विवेक रंजन की रिपोर्ट