Municipal Election Update के तहत नगर निकाय चुनाव की तैयारी तेज। बूथों को संवेदनशील और अति संवेदनशील में बांटने का निर्देश, 8 जनवरी को समीक्षा होगी।
Municipal Election Update रांची: नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक और प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद अब प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप देने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। इसी क्रम में राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को मतदान केंद्रों को संवेदनशील और अति संवेदनशील श्रेणी में बांटने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही आयोग ने जिलों से बूथों की विस्तृत सूची भी मांगी है।
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी मतदान केंद्रों की भौगोलिक स्थिति और संरचनात्मक जानकारी उपलब्ध कराई जाए, ताकि सुरक्षा और प्रबंधन की योजना सटीक तरीके से बनाई जा सके।
Municipal Election Update :पिछले चुनावों के अनुभव के आधार पर होगा वर्गीकरण
आयोग के निर्देश के अनुसार बूथों का वर्गीकरण पिछले चुनावों के अनुभवों को ध्यान में रखकर किया जाएगा। इसमें मतदान के दौरान सामने आए विवाद, मतदान प्रतिशत में असामान्य बदलाव और स्थानीय सामाजिक परिस्थितियों को प्रमुख मानक माना गया है। इन्हीं रिपोर्टों के आधार पर चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार किया जाएगा।
संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल और दंडाधिकारी की तैनाती की जाएगी। वहीं अति संवेदनशील बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू होगी, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था को रोका जा सके।
Key Highlights
नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज
बूथों को संवेदनशील और अति संवेदनशील में बांटने का निर्देश
पिछले चुनावों के अनुभव के आधार पर होगा वर्गीकरण
अति संवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग और केंद्रीय बल तैनात
8 जनवरी को राज्य निर्वाचन आयुक्त की समीक्षा बैठक
Municipal Election Update :अति संवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग और केंद्रीय बल
अति संवेदनशील घोषित मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती और लगातार पेट्रोलिंग का इंतजाम रहेगा। आयोग का मानना है कि इससे मतदान प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहेगी तथा किसी भी तरह की गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई संभव होगी।
जिलों को निर्देश दिया गया है कि वे समय रहते सभी सूचनाएं आयोग को उपलब्ध कराएं, ताकि सुरक्षा और लॉजिस्टिक से जुड़ी तैयारियों में कोई कमी न रहे।
Municipal Election Update :8 जनवरी को होगी राज्य स्तरीय समीक्षा
राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी आठ जनवरी को सभी जिलों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक करेंगी। इस बैठक में जिलों में की गई चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे।
बैठक में सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के साथ साथ पुलिस के वरीय अधिकारी भी शामिल होंगे। आयोग का फोकस समयबद्ध तैयारी और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने पर रहेगा।
Highlights

