Bihar Police Constable परीक्षा में एक मुन्ना भाई गिरफ्तार

Bihar Police Constable

पूर्वी चंपारण: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पुरे राज्य में चल रहा है। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और बारीकी से नजर रख रही है। परीक्षा के दौरान पूर्वी चंपारण में पुलिस ने एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार मुन्ना भाई से पूछताछ कर रही है। मामला मोतिहारी के गोपाल साह विद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र की है जहां लिखित परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी के बदले शामिल होने आये एक मुन्ना भाई को पुलिस ने दबोचा। गिरफ्तार युवक ने अपनी पहचान पटना निवासी राकेश कुमार के रूप में बताया है।

बताया जा रहा है कि वह बमबम कुमार नाम के एक अभ्यर्थी के बदले परीक्षा देने पंहुचा था। बताया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान फोटो और सिग्नेचर नहीं मिलने पर शक होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। मामले में एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान एक फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है जो दूसरे के बदले परीक्षा देने सेंटर पर पंहुचा था। फ़िलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है और गिरोह का पता करने में जुट गई है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Lady और दो बच्चों का शव घर से बरामद, मची सनसनी

मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट

Bihar Police Constable Bihar Police Constable

Bihar Police Constable

Share with family and friends: