सहरसा: सहरसा के पतरघट थाना क्षेत्र में गोलमा गांव निवासी निर्मल शाह की बीते 12 अप्रैल को सिर काटकर अपराधियों ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्याकांड के 13 दिन बाद पुलिस ने हत्या मामले का खुलासा करते हुए जहां हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है वहीं मृतक का सर भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। Saharsa Saharsa Saharsa Saharsa
मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि बीते 12 अप्रैल को पतरघट थाना क्षेत्र के गोलमा निवासी निर्मल शाह की हत्या कर दी गई थी। उनका सिर गायब कर दिया गया था। एसपी हिमांशु के निर्देश पर उनके नेतृत्व में हेड क्वार्टर डीएसपी वन धीरेंद्र पांडे, साइबर डीएसपी अजीत कुमार, पतरघट थाना अध्यक्ष रौशन कुमार झा एवं उक्त कांड के आईओ सोनू कुमार के साथ एसआईटी टीम का गठन किया गया था।
यह भी पढ़ें – राजधानी Patna में चलती कार में लगी आग, कार सवार…
तकनीकी अनुसंधान, मानवीय सूचना, गुप्तचर के सहयोग से घटना में मृतक के पड़ोस में हुई प्रेम प्रसंग की बातें सामने आई थी। जिसके बाद जब इसकी गहनता से जांच की गई तो पता चला कि प्रेम प्रसंग में भागी लड़की के परिजन गांव से गायब हैं। पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। उसने बताया कि मृतक ने एक युवती के प्रेम प्रसंग में घर से भागने में मदद की थी जिसकी वजह से आक्रोश में उसकी हत्या कर दी गई। उसने बताया कि हत्या में दो अन्य लोगों ने भी उसकी मदद की थी जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- 60 सीट के साथ ही Deputy CM पद भी चाहते हैं मुकेश सहनी, रोहतास में कहा…