वोटर अधिकार यात्रा फोटो खिंचवाने के लिए नौटंकी, संजय झा ने कहा ‘मैं अभी…’

पटना: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों गहन मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में वोटर अधिकार यात्रा कर रहे हैं। वोटर अधिकार यात्रा में सभी विपक्षी दल भाग ले रही है। इसके साथ ही एनडीए लगातार विपक्ष के वोटर अधिकार यात्रा पर हमलावर बना है। इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद सह जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने वोटर अधिकार यात्रा को फोटो खिंचवाने के लिए नौटंकी करार दिया।

संजय झा ने कहा कि यह यात्रा केवल फोटोनोर वीडियो बनवाने के लिए तथा सोशल मीडिया पर शोहरत बटोरने के लिए की जा रही है। इन लोगों को कहीं कोई समर्थन नहीं मिल रहा है। अभी इनकी यात्रा मेरे क्षेत्र में हो रही थी और मैं वहीं से आ रहा हूं, कहीं कोई समर्थन दिखाई नहीं दया।

यह भी पढ़ें – Big Breaking : CM नीतीश अचानक निकले दिल्ली, लगाए जा रहे कई कयास

इसके साथ जदयू अध्यक्ष संजय झा ने राहुल गांधी के मखाना किसानों से खेत में मुलाकात करने के मामले में कहा कि वे अब मखाना किसानों से मुलाकात कर रहे हैं लेकिन उस वक्त कहां थे जब उनकी सरकार थी। उस वक्त उन्होंने कुछ क्यों नहीं किया। इसके साथ ही महागठबंधन में तेजस्वी यादव के सीएम फेस को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तो वे खुद ही अपने आप को और उनकी ही पार्टी मुख्यमंत्री उम्मीदवार बता रहे हैं, अन्य विपक्षी दलों को भी इस मामले में स्पष्ट करना चाहिए कि उनका चेहरा कौन होगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें–   शराब कंपनियों के पैसे से कैंपेन चला रहे PK? मधुबनी में JDU के मनीष वर्मा ने पूछ डाली हैसियत…

पटना से रंजीत कुमार की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img