मुजफ्फरपुर: बड़ी खबर मुजफ्फपुर से है जहां तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव का मतगणना समाप्त हो गया है। उप चुनाव में जदयू राजद को बड़ा झटका लगा है और मुजफ्फरपुर से निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर ब्रजवासी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जन सुराज के डॉ विनायक गौतम को 10915 वोटों से हरा कर चुनाव जीत लिया है। इस सीट पर जन सुराज के प्रत्याशी डॉ विनायक गौतम दूसरे नंबर पर रहे जबकि तीसरे नंबर पर राजद के प्रत्याशी गोपी किशन और बिहार में सत्ताधारी दल और गठबंधन के प्रत्याशी अभिषेक झा चौथे नंबर पर रहे।
Highlights
निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर ब्रजवासी को कुल 27744 वोट प्राप्त हुआ है। अपनी जीत के बाद निर्दलीय बंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि स्नातकों और शिक्षकों ने मेरे ऊपर बहुत अधिक भरोसा किया है और हम शिक्षकों के साथ ही स्नातक युवाओं के लिए काम करेंगे। वहीं प्राथमिकता वाले काम के नाम पर उन्होंने कहा कि अभी कई प्रक्रिया होना है उसके बाद संबंधित संवर्गों के साथ बैठ कर प्राथमिकता तय करेंगे। साथ ही स्नातकों के अकादमिक कैलेंडर को ठीक करना और रोजगार की गारंटी के दिशा में काम करेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Bihar में शिक्षक और अधिकारी नहीं निभा रहे अपनी जिम्मेवारी, ACS ने अधिकारियों को दी चेतावनी
मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट
NDA and India NDA and India NDA and India