एनडीए नेताओं ने हम प्रत्याशी अनिल कुमार पर हुए हमले की निंदा की, बोले- हत्या की थी साजिश
गयाजी : टिकारी विधानसभा से एनडीए के हम प्रत्याशी डॉ. अनिल कुमार पर जानलेवा हमला को लेकर एनडीए के द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान टिकारी विधानसभा के विधायक सह हम पार्टी के प्रत्याशी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि टिकारी विधानसभा के दीघोरा गांव में प्रचार-प्रसार के लिए गए हुए थे। उस समय बारिश भी हो रही थी। जैसे ही हमलोग गाड़ी से उतरकर आगे बढ़े, वहां कुछ सामाजिक तत्व के लोग जुट गए और विरोध करने लगे।


एनडीए नेताओं ने हम प्रत्याशी अनिल कुमार पर हुए हमले की निंदा की, बोले – हत्या की थी साजिश
हम प्रत्याशी ने कहा – भीड़ टार्गेट कर ईट पत्थर चला रही थी
वे लोग इतने ज्यादा आक्रोशित थे कि उन्होंने हमारे ऊपर पर ईंट, पत्थर चलाना शुरू कर दिया। जान बचाने के लिए एक से दूसरी और दूसरी से तीसरी गाड़ी में हम बैठकर निकलना चाह रहे थे, लेकिन वे लोग लगातार हमें टारगेट कर रहे थे। फायरिंग की भी आवाज आ रही थी। इसी दौरान एक बड़ा पत्थर हमारे हाथ पर लगा, जिस कारण हमारा हाथ टूट गया। शरीर के अन्य जगहों पर भी काफी छोटे आई हैं। हमारे सुरक्षाकर्मी व समर्थक भी घायल हो गए। सात वाहनों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

हमारी हत्या की रची थी साजिश – HAM प्रत्याशी अनिल कुमार
हमारे सुरक्षाकर्मी फायरिंग के लिए लगातार हमें कह रहे थे। लेकिन लोगों की सुरक्षा को देखकर हमने फायरिंग करने से मना कर दिया। ऐसा लग रहा था, मानो हमारी हत्या की साजिश रची गई हो। कुछ भी सुनने को लोग तैयार नहीं थे। किसी तरह जान बचाकर हम निकले। इसके बाद जिलाधिकारी व एसएसपी ने घटनास्थल पर जाकर मामले की छानबीन शुरू की। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि पूरे मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाए, ताकि किसी अन्य जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह की घटना न घाटे।
ये भी पढे : मधेपुरा में गरजे तेजस्वी, कहा- बिहार को बिहारी ही चलाएगा, बाहरी नहीं…
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights
 























 















