नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

यूजीन : वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा गोल्ड से चूक गए.

उन्होंने 88.13 मीटर जैवलिन थ्रो के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया.

पहले नंबर पर एंडरसन पीटर्स रहे, जिन्होंने एकतरफा प्रदर्शन किया.

अमेरिका के यूजीन में उन्होंने अपने शुरुआती दोनों अटेम्प्ट में 90 मीटर के पार

भाला फेंककर गोल्ड हासिल किया.

हालांकि इसके बावजूद नीरज यहां इतिहास रचने में कामयाब रहे.

दरअसल नीरज का यह मेडल वर्ल्ड एथलेटिक्स चौंपियनशिप्स के

इतिहास में भारत का केवल दूसरा मेडल है. इससे पहले अंजू बेबी जॉर्ज ने यहां मेडल जीता था.

फाउल थ्रो के साथ शुरुआत

नीरज ने यहां फाउल थ्रो के साथ शुरुआत की और दूसरे प्रयास में 82.39 मीटर का स्कोर किया. वह फाइनल में काफी पीछे चल रहे थे. इसके बाद तीसरे अटेम्प्ट में 86.37 मीटर थ्रो कर वह चौथे पायदान पर आए और फिर चौथे अटेम्प्ट में उन्होंने 88.13 मीटर दूर भाला फेंककर दूसरा स्थान हासिल कर लिया. नीरज का पांचवां अटेम्प्ट फाउल रहा और आखिरी अटेम्प्ट में उन्होंने जैसे ही पाया कि वह जैवलिन को 90 मीटर पार नहीं फेंक पाएं हैं तो उन्होंने इस अटेम्प्ट को भी फाउल कर दिया.

जैवलिन थ्रो में नंबर-1 खिलाड़ी हैं एंडरसन पीटर्स

एंडरसन पीटर्स के आगे नीरज कहीं भी नहीं ठहर पाए. पीटर्स ने पहले राउंड में 90.21 मीटर, दूसरे राउंड में 90.46 मीटर, तीसरे राउंड में 87.21 मीटर और चौथे राउंड में 88.12 मीटर जैवलिन थ्रो किया. अपने आखिरी राउंड में तो उन्होंने 90.54 मीटर दूर भाला फेंककर साबित कर दिया कि वर्ल्ड में फिलहाल वह ही जैवलिन थ्रो में नंबर-1 खिलाड़ी हैं.

रोहित यादव भी आजमा रहे थे अपनी किस्मत

जैवलिन थ्रो के फाइनल इवेंट में भारत के एक और खिलाड़ी रोहित यादव भी अपनी किस्मत आजमा रहे थे. लेकिन रोहित यादव को तीन अटेम्प्ट के बाद ही फाइनल से बाहर होना पड़ा. शुरुआती तीन अटेम्प्ट के बाद वह 10वें पायदान पर थे. ऐसे में वह एलिमिनेट कर दिए गए.

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img