नीरज कुमार का राहुल पर तंज, कहा- खुद फर्जी हैं

नीरज कुमार का राहुल पर तंज, कहा- खुद फर्जी हैं

पटना : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जिस प्रकार जातीय जनगणना को फर्जी बताया उसको लेकर बिहार के अंदर सियासत तेज है। बता दें कि इसको लेकर आज जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद फर्जी हैं। नीरज ने कहा कि कर्नाटक में उनकी सरकार है वहां पर जाति जनगणना हुई उस पर उन्होंने सवाल खड़ा क्यों नहीं किया।

जदयू एमएलसी ने आगे कहा कि राहुल गांधी बापू सभागार में बयान दे रहे थे वहां पर थोड़ा सा शर्म करते की कहां बयान दे रहे हैं, इस सभागार को किसने बनाया। कर्नाटक में जातिगत जनगणना की रिपोर्ट अभी तक जारी नहीं हुई है। उसको लेकर उन्होंने कहा कि अभी तक जारी क्यों नहीं हुआ। क्या राहुल गांधी दलित और मुस्लिम विरोधी हैं। नीरज कुमार ने कहा कि जिस प्रकार उनकी दादी स्व. इंदिरा गांधी ने जो कारनामा की उसके लिए उन्होंने माफी मांगी। जिस तरीके से आपने बिहार में जाति जनगणना को लेकर जो सवाल खड़ा किए हैं उसके लिए भी माफी मांगनी पड़ेगी।

यह भी पढ़े : नीरज ने पारस को दी सलाह, कहा- एक जगह नहीं 5 जगह करना होगा नतमस्तक

यह भी देखें :

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: