नई दिल्ली: नीट यूजी 2025 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET-UG का परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम www.neet.nta.nic.in पर देखा जा सकता है। परीक्षा परिणाम के साथ ही एनटीए ने टॉपर की सूची भी जारी कर दी है। NEET-UG की परीक्षा में राजस्थान के महेश कुमार ने ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल किया है जबकि मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया ने दूसरा और महाराष्ट्र के कृशांग जोशी ने तीसरा रैंक हासिल किया है।
यह भी पढ़ें – बिहार में प्लास्टिक को रिसाइकिल करने वाले उद्योग लगाने की जरूरतः केंद्रीय सचिव
वहीं लड़कियों में आवक अग्रवाल ने टॉप किया है। परीक्षा परिणाम के साथ एनटीए ने कैटेगरी वाइज कट ऑफ़ मार्क भी जारी कर दिया है। एनटीए की तरफ से जारी कट ऑफ के अनुसार सामान्य और ईडब्ल्यूएस के छात्रों के लिए कट ऑफ़ मार्क 686-144 है जबकि सामान्य ईडब्ल्यूएस पीडब्ल्यूडी के लिए 143-127 और ओबीसी, एससी एवं एसटी के लिए कट ऑफ़ 143-113 है। बता दें कि इस वर्ष NEET-UG की परीक्षा में 20.8 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बिहार में मछली पालन बना खुशहाली का जरिया, कृषि रोडमैप से 3 गुना बढ़ा मछली उत्पादन