नेपाली जाली करेंसी छापने वाले गिरोह का खुलासा, नेपाल-भारत पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

मोतिहारी : मोतिहारी जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पतौरा गांव में नेपाली जाली करेंसी छापने वाले गिरोह का बड़ा खुलासा हुआ है। नेपाल पुलिस से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर नेपाल पुलिस और मोतिहारी पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर बंद कमरे से नेपाली जाली नोट, प्रिंटर, कंप्यूटर और कागज के बंडल सहित कई अन्य संदिग्ध सामान बरामद किए हैं। हालांकि इस पूरे मामले पर फिलहाल कोई भी अधिकारी आधिकारिक रूप से कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।

नेपाल पुलिस ने पहले नेपाल में जाली नोट छापने वाले एक गिरोह का किया पर्दाफाश

सूत्रों के अनुसार, नेपाल पुलिस ने पहले नेपाल में जाली नोट छापने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया था। पूछताछ के दौरान गिरोह के एक सदस्य ने खुलासा किया कि रवि श्रीवास्तव नामक युवक मोतिहारी के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पतौरा गांव में किराए के मकान में रहकर नेपाली जाली करेंसी छापने का काम कर रहा है। इस इनपुट के बाद नेपाल पुलिस ने मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात से संपर्क साधा और संयुक्त कार्रवाई की रणनीति बनाई गई।

SP स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर कई थानों की पुलिस टीम नेपाल पुलिस के साथ मौके पर पहुंची

एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर सदर डीएसपी दिलीप कुमार, सदर डीएसपी-2 जितेश पांडे और मुफस्सिल थाना प्रभारी अंबेश कुमार सहित कई थानों की पुलिस टीम नेपाल पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। छापेमारी के दौरान एक बंद कमरे से नेपाली करेंसी छापने में इस्तेमाल होने वाला प्रिंटर, कंप्यूटर सिस्टम और कागज के बंडल और अन्य उपकरण बरामद किए गए, जो जाली नोट छापने की ओर स्पष्ट इशारा करते हैं। छापेमारी के बाद नेपाल पुलिस बरामद सामान और संदिग्धों को अपने कब्ज़े में लेकर नेपाल के लिए रवाना हो गई।

Motihari Police 4 22Scope News

मोतिहारी पुलिस अब पकड़े गए युवक रवि श्रीवास्तव से जुड़े नेटवर्क की गहनता से जांच में जुट गई है

वहीं मोतिहारी पुलिस अब पकड़े गए युवक रवि श्रीवास्तव से जुड़े नेटवर्क की गहनता से जांच में जुट गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आरोपी केवल नेपाली करेंसी ही छापता था या भारतीय जाली नोट भी छापने में संलिप्त था। साथ ही यह भी जांच का विषय है कि जाली नोटों की सप्लाई किन-किन माध्यमों से और किन इलाकों में की जाती थी।

मोतिहारी में पहली बार नेपाली जाली करेंसी छापने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है

गौरतलब है कि मोतिहारी में पहली बार नेपाली जाली करेंसी छापने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। इस अंतरराष्ट्रीय स्तर से जुड़े मामले के सामने आने के बाद जिले में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है और आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़े : BJP नेता के बेटे की हत्या के बाद फिर हथियार लहराने का Video वायरल, इलाके में दहशत

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img