नई सरकार नई ऊर्जा के साथ विधानसभा में होगी बेहतर कार्यवाही: रामेश्वर उरांव

नई सरकार नई ऊर्जा के साथ विधानसभा में होगी बेहतर कार्यवाही: रामश्वर उरांव

रांची: विशेष सत्र में भाग लेने पहुंचेरामेश्वर उरांव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज विधानसभा का पहला दिन है और नई सरकार के साथ नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार विधानसभा बेहतर तरीके से चलेगी और सरकार भी प्रभावी ढंग से काम करेगी। उरांव ने कहा कि आगामी सत्र में अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा और सभी विभागों से जुड़े मामलों पर भी गहरी नजर रखी जाएगी।

विधानसभा के कार्यकाल को लेकर उन्होंने कहा कि पांच साल का समय है और हर विभाग पर ध्यान दिया जाएगा। अनुपूरक बजट के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि खर्च पहले किया जाता है, उसके बाद विधानसभा से उसे पारित कराया जाता है, क्योंकि बिना विधानसभा के किसी भी खर्च को लागू नहीं किया जा सकता है।

साथ ही, उरांव ने पिछले सत्र के आखिरी दिन के इमोशनल पल को याद किया, जहां कई विधायक और अधिकारी विधानसभा में नहीं आ पाए। हालांकि, उन्होंने कहा कि वे कभी इमोशनल नहीं होते और हर स्थिति में समान भाव बनाए रखते हैं, जैसा कि भगवद गीता में बताया गया है। उनके अनुसार, सुख और दुख दोनों स्थितियों में समानता बनाए रखना जरूरी है, और उनका फोकस हमेशा जनता के आशीर्वाद पर रहता है।

 

Share with family and friends: