जमशेदपुर : व्यापारियों के हितों की रक्षा करने वाली संस्था सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित कमिटी के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कमिटी के तमाम नए पदाधिकारियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गए.
बता दें कि सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में पूरे कोल्हान क्षेत्र के व्यापारी जुड़े हैं. हर बार चुनाव के माध्यम से यहां नई कमिटी का चयन होता है, लेकिन इस वर्ष पहली बार अध्यक्ष, महासचिव समेत सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया है.
शपथ ग्रहण समारोह में चैंबर के नए अध्यक्ष विजय आनंद मुनका को मुख्य चुनाव पदाधिकारी द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया. वहीं तमाम विजयी पदाधिकारियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर उन्हें व्यापारियों के हितों की रक्षा की शपथ दिलाई गई. नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय आनंद मोनका ने कहा कि जिस तरीके से हम व्यापारी कोलकाता से व्यापार करते हैं, क्यों ना हम अपने क्षेत्र के व्यापारियों को बढ़ावा दें.
रिपोर्ट : लाला जब़ी