जीतने के बाद एक्शन मूड में आए नवनिर्वाचित सांसद पप्पू

जीतने के बाद एक्शन मूड में आए नवनिर्वाचित सांसद पप्पू

पूर्णिया : पूर्णिया लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने जीतने के बाद एक्शन मूड में आ गए हैं। जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज के अकादमिक भवन पहुंचकर पूर्णिया सिविल सर्जन डॉ. ओपी साह, मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. संजय कुमार, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य गौरी कांत मिश्रा और आईएमए के अध्यक्ष और वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ एक अहम बैठक की।

मेडिकल कॉलेज के तैयार भवनों में स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल हो – पप्पू यादव

पप्पू यादव ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज के तैयार भवनों में स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल हो। वहीं जीएमसीएच में बेहतर व्यवस्था बहाल करते हुए गुणवत्तापूर्ण इलाज और दवाइयां उपलब्ध करवाने का सख्त निर्देश दिया गया। साथ ही अस्पताल में सक्रिय दलालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है। मेडिकल कॉलेज में प्रवेश करने वाले एंबुलेंस के पास कार्ड होना चाहिए बिना कार्ड का प्रवेश नहीं होना चाहिए। साथ ही शहर में सक्रिय फर्जी पैथोलॉजी और नर्सिंग होम को जल्द से जल्द चिट्ठी निकालकर बंद करने का निर्देश दिया। वहीं एक्स-रे, सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड के लिए किसी भी मरीज और उसके परिजनों को बाहर जाना नहीं है।

यह भी पढ़े : Breaking : पास हो गया पप्पू, ये रहा जीत का अंतर

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

श्याम नंदन की रिपोर्ट

Share with family and friends: