Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

नीतीश कुमार ने देश में एक लकीर खिंची है – नीरज कुमार

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रदेश कार्यालय में पार्टी के एमएलसी व पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने प्रेसवार्ता किया। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए बड़ी बात कही दी। जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार ने देश में एक लकीर खिंची है। नीतीश ने किसान की परिभाषा तय की। साथ ही नीतीश ने स्वास्थ्य विभाग में मिशाल पेश की।

वहीं लालू परिवार पर हमला करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि उस समय बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था क्या थी आपको पता ही होगा। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के शाशनकाल में चरवाहा विद्यालय खोले गए पर एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं खोले गए। राजनीति में विरोधी पक्ष मजबूत होना चाहिए पर विरोधियों की आंखें मजबूत होनी चाहिए। विपक्ष के नेताओं पर तंज कसते हुए नीरज कुमार ने कहा कि जाकर पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में आंखों का इलाज करवाइए। जिस चश्मे से विपक्ष आज बिहार को देख रहा है वो बिहार बदल चुका है। तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आजकल वह कौन सी दवा खा रहे हैं। जिससे उनको बिहार चौपट दिख रहा है।

यह भी देखें :

पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको चुनौती है अगर हिम्मत है तो वह महिला कॉलेज में जाकर कहे कि अगर उनकी सरकार आई तो शराबबंदी खत्म कर देंगे। प्रशांत अगर ऐसा बयान महिला कॉलेज या बिहार की बेटियों के सामने करेंगे तो बिहार की महिलाएं और बेटियां उनको सबक सिखा देने का काम करेगी। प्रशांत राजनीति के व्यवसायी हैं। उनको यब बताना चाहिएिकी उन्होंने कहा था कि वह उम्मीदवार को पैसा देंगे, उनको जवाब देना चाहिए। आखिर किस माफिया से पैसा लेकर वह अपने प्रत्याशियों को पैसा देंगे। प्रशांत के पास राजनीति का काला धन है।

यह भी पढ़े : भड़क उठे अशोक चौधरी, कहा- फालतू की बातें ना करें, NDA के साथ हैं नीतीश कुमार

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe