Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

NMCH के नर्सों ने अपनी मांगों को लेकर किया हड़ताल, कहा- मांगे नहीं मानी गई तो चुनाव पर पड़ेगा असर

पटना सिटी : पटना सिटी क्षेत्र के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में आज नर्सो ने हड़ताल करने का आह्वान किया। उन लोगों की मांग है कि हमारी मानदेय में बढ़ोत्तरी की जाए। रिटायरमेंट 70 वर्ष किया जाए। नर्सों ने अन्य मांगों को लेकर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जमकर प्रदर्शन किया। बिहार सरकार से अपनी मांगों की पूर्ति के लिए निवेदन किया। उन्होंने कहा कि सरकार हमारी मांगे पूरी करें अन्यथा चुनाव में भी हमलोग जाकर विरोध करेंगे।

NMCH के नर्सों ने कहा- सरकार केवल आश्वासन देती है हमलोगों की मांगे पूरी नहीं करती

नालंदा मेडिकल कॉलेज के नर्सों ने कहा कि सरकार बार-बार आश्वासन देती है और उसके बाद हम लोगों की मांगों पर ध्यान नहीं देती है। हमलोग दिन-रात सेवा करते हैं। हमलोग थोड़ी सी मांग क्या कर दी सरकार अनसुनी कर रही है। मानवता के आधार और इंसानियत के आधार पर हम मरीजों को इमरजेंसी में छोड़ नहीं सकते हैं। हमलोग देख रहे हैं अगर सरकार हमारी मांगे मान लेती है तो निश्चित हमलोग अपने काम पर डटे रहेंगे और मुस्तेदी से काम करते रहेंगे। अगर सरकार मांगे नहीं मानती है तो इसकी सारी जवाबदेही सरकार पर होगी। क्योंकि हमलोगों ने सूचना पहले ही दे रखा है।

हमारी मीटिंग हो रही है जो भी निर्णय होगा उसी के अनुरूप किया जाएगा – NMCH नर्स

नर्सों ने कहा कि तमाम जगह हमलोग के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है लेकिन सरकार नहीं मान रही है। चुनाव में भी हमलोग उनके खिलाफ बहुत कुछ कर सकते हैं। काफी संख्या में नर्स ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करती दिखीं। उन लोगों का कहना है कि हमलोग काम कर रहे हैं और मीटिंग हो रही है आगे की रणनीति तय किया जा रहा है। जैसा मीटिंग के बाद निर्णय होगा उसी अनुसार फिर हमलोग काम करेंगे। इमरजेंसी से लेकर आउटडोर में नसों की ड्यूटी कम नजर आया।

यह भी पढ़े : Stipend में बढ़ोतरी की मांग को लेकर PMCH-NMCH, जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल, OPD सेवा ठप

उमेश चौबे की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe