दरभंगा: दरभंगा में एक कॉलेज की छात्रा पिछले 6 दिनों से लापता है और अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। मामले का संज्ञान अब समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने ली है और उन्होंने दरभंगा पुलिस को जल्द ही छात्रा को बरामद करने का निर्देश दिया है। समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि दरभंगा स्थित सीएम कॉलेज की पीजी छात्रा 27 जून को लापता हो गई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही हमने उसी दिन स्थानीय थाना प्रभारी से संवाद स्थापित कर मामले की गहराई से जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। इसके उपरांत से हम निरंतर वरीय पदाधिकारियों के संपर्क में हैं और छात्रा की तलाश जारी है। दुःख की इस घडी में हम परिजनों के साथ मजबूती से खड़े हैं। शांभवी चौधरी ने लिखा है कि हमें न केवल आशा, बल्कि पूर्ण विश्वास है कि छात्र शीघ्र ही सकुशल अपने परिवार के पास लौटेगी।
यह भी पढ़ें – 24 घंटे में नहीं मिली मोनिका तो…, एआईएम बेदारी कारवां ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम
बता दें कि सीएम कॉलेज की एक छात्र बीते 27 जून को कॉलेज परिसर में गई जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका। कॉलेज के सीसीटीवी फूटेज में भी छात्रा कॉलेज परिसर में जाते हुए दिखाई दे रही है लेकिन फिर वह वापस निकलते हुए नहीं दिखी। मामले में छात्रा के पिता ने दरभंगा नगर थाना में मामला दर्ज करवाया है। मामले में पुलिस लगातार छानबीन कर रही है लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- मुकेश सहनी महागठबंधन की सरकार में बनेंगे डिप्टी सीएम, लेकिन मोदी पर पर दे देंगे जान…