Saturday, August 30, 2025

Related Posts

बोरसी की चिंगारी से फूस की झोपड़ी में लगी आग, वृद्ध की मौत

लखीसराय : लखीसराय जिले के अम्हारा थाना क्षेत्र के पतनेर गांव स्थित मुसहरी टोला में बोरसी तपने के क्रम में फूस की झोपड़ी में आग लग जाने के कारण 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति वासुदेव मांझी की झुलसकर मौत हो गई। इस संबंध में लोगों ने बताया कि अम्हरा थाना क्षेत्र के पतनेर गांव स्थित मुसहरी टोला निवासी 70 वर्षीय वृद्ध वासुदेव मांझी चलने फिरने से लाचार थे। ठंड से बचने के लिए अपने फूस की झोपड़ी में आग जलाकर बोरसी ताप रहे थे कि अचानक बोरसी की चिंगारी से फुस की झोपड़ी में आग लग गई।

लोगों ने जब देखा की वासुदेव मांझी की झोपड़ी में आग लग गई है तो आनन-फानन में लोगों ने आग बुझाने का पूरा प्रयास किया तब जाकर आग पर काबू पाया गया। तबतक 70 वर्षीय वासुदेव मांझी की झुलसकर मौत हो गई। साथ ही घर में रखे अनाज कपड़े एवं धन सहित जलकर राख हो गया। लोगों ने घटना के बाद इसकी जानकारी आम्हरा थाने को दी। इसके बाद शव को अंत परीक्षण के लिए सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस लाया गया जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया है।

यह भी पढ़े : युवक मामले का खुलासा, डिप्रेशन में आकर की गोली मारकर की हत्या

यह भी देखें :

विश्वनाथ गुप्ता की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe