पटना: रविवार को बेगूसराय हाथीदह को जोड़ने वाली राजेंद्र सेतु से एक वृद्ध कांवरिया ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। हालांकि वृद्ध कांवरिया को गंगा में छलांग लगाते देख नाविकों ने बचाने की कोशिश की लेकिन जब तक उसे पानी से बाहर निकाला वृद्ध की मौत हो गई थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन अब तक शव का शिनाख्त नहीं हो सका है। मामले में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि राजेंद्र पुल के पैदल पथ से एक वृद्ध कांवरिया ने गंगा नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली है।
यह भी पढ़ें – गालीबाज दारोगा- आमजन ही नहीं पुलिस अधिकारियों को भी देता है गाली, अलग अलग ऑडियो वायरल…
हालांकि वृद्ध ने छलांग क्यों लगाई यह अभी साफ नहीं हो सका है। उनके पास से एक गेरुआ रंग का थैला बरामद हुआ है जिसमें कपड़ा, चश्मा बरामद की गई है। चश्मा के डब्बे पर कटिहार का दुर्गापुर अंकित है इससे आशंका जाहिर की जा रही है कि मृतक कटिहार निवासी हैं। फ़िलहाल शव का शिनाख्त नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बिहार में अब मशीनों का भी बन रहा निवास प्रमाण पत्र, मुंगेर में ट्रैक्टर तो बाढ़ में…
बाढ़, पटना से विकास कुमार की रिपोर्ट