Om Birla लगातार दूसरी बार चुने गए लोकसभा अध्यक्ष…

रांची : ओम बिरला (Om Birla) आज लगातार दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। लोकसभा में आज ओम बिरला को ध्वनिमत के साथ लोकसभा का अध्यक्ष चुना गया। बता दें कि ओम बिरला लगातार दूसरी बार 18 वीं लोकसभा के अध्यक्ष बने हैं।

ये भी पढ़ें- Giridih : अवैध लॉटरी के काले धंधे का खेला खत्म, 5 धंधेबाज गिरफ्तार… 

बता दें कि ओम बिरला को दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष के लिए प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था। जिसके बाद आज एनडीए के सभी घटक दलों ने ओम बिरला के नाम का समर्थन किया। जिसके बाद लगातार तीसरी बार आज ओम बिरला को 18 वीं लोकसभा का अध्यक्ष चुना गया।

पीएम मोदी ने ओम बिरला को दी बधाई

ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष बने हैं। हम सभी लोगों को विश्वास है कि आने वाले 5 सालों तक आप हम सबका मार्गदर्शन करेंगे। इसके साथ ही विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी ओम बिरला को बधाई दी।

 

Share with family and friends: