Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

महाकुंभ पर CM Yogi ने विरोधियों पर किया पलटवार, बोले – उनकी सोच से 10 गुना ज्यादा है व्यवस्था…

लखनऊ : महाकुंभ पर CM Yogi ने विरोधियों किया पलटवार, बोले – उनकी सोच से 10 गुना ज्यादा है व्यवस्था…। महाकुंभ 2025 के ोदौरान हुए हादसों की घटनाओं को लेकर विपक्ष विशेषकर समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव की ओर से बीते रविवार को जारी की गई क्रोनोलॉजी पर बिना नाम लिए CM Yogi आदित्यनाथ ने पलटवार किया है।

लखनऊ में सोमवार को मुंबई से आए युवा उद्यमियों से संवाद कार्यक्रम के दौरान CM Yogi ने कहा कि – ‘…इनका काम विरोध करना है। इनके पुराने और नए बयान को देखेंगे तो आपको स्वयं हंसी आएगी कि इनका कौन सा बयान सच है?

…वे लोग कहते हैं कि जब भीड़ इतनी ज्यादा आ रही तो क्यों इतने कम जगह में आयोजन किया है? तो मैं कहता हूं कि तुम तो एक हजार एकड़ में ही सीमित थे लेकिन हमने तो तुम्हारी सोच से भी आगे 10 गुना अधिक बढ़ाकर के व्यवस्था किया है।’

CM Yogi बोले – व्यवस्थाएं हैं तभी प्रयागराज झेल रहा प्रेसर…

अपनी बात को युवा उद्यमियों के बीच शांतचित्त से समझाते हुए CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा कि – ‘…अगर हमने आधुनिक इनफ्रास्ट्रक्चर प्रयागराज को नहीं दिया होता तो क्या प्रयागराज उन 3 दिनों में 15 करोड़ लोगों के प्रेसर को बर्दाश्त कर पाता? …कभी नहीं कर पाता।

…28, 29 और 30 जनवरी…मात्र इन 3 दिनों में 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी वहां लगाई है। लगभग साढ़े 5 करोड़ श्रद्धालु आए थे 28 जनवरी को। 8 करोड़ के आसपास श्रद्धालु आए थे 29 जनवरी को। और ढाई करोड़ (2.50 करोड़) श्रद्धालु आए थे 30 जनवरी को।

सरकार ने अपने स्तर पर…केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर जनता की बुनियादी सुविधाओं को ध्यान में रखकर कुछ कार्यक्रम भी अपने स्तर पर किए थे। जब हम कुंभ का क्षेत्रफल बढ़ा रहे थे…महाकुंभ का जो क्षेत्र था…वह पहले मात्र हजार एकड़ क्षेत्रफल में होता था। …2013 में 2 हजार एकड़ हुआ।

…हमने उसका बढ़ाकरके 10 हजार एकड़ क्षेत्रफल में फैलाया है। लोग कहते थे…पैसा अनावश्यक पानी की तरह बहाया जा रहा है। आज वही लोग कहते हैं कि जब भीड़ इतनी ज्यादा आ रही तो क्यों इतने कम जगह में आयोजन किया है?

…तो मैं कहता हूं कि तुम तो एक हजार एकड़ में ही सीमित थे लेकिन हमने तो तुम्हारी सोच से भी आगे 10 गुना अधिक बढ़ाकर के व्यवस्था किया है।’

लखनऊ में सोमवार को युवा उद्यमियों से संवाद करते सीएम योगी आदित्यनाथ।
लखनऊ में सोमवार को युवा उद्यमियों से संवाद करते सीएम योगी आदित्यनाथ।

‘सड़क, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से संभली है व्यवस्था…’

इसी क्रम में CM Yogi आदित्यनाथ ने आगे कहा कि – ‘…हमने कुंभ के आयोजन में साढ़े 7 हजार करोड़ खर्च किए हैं। लेकिन यह साढ़े 7 हजार करोड़ वह है जो इनफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च हुआ है। प्रयागराज में 14 नए फ्लाईओवर बने, 6 अंडरपास बने, 200 से अधिक सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य हुआ। नए कॉरीडोर बनाए गए।

…रेलवे का विस्तारीकरण हुआ। एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का विस्तारीकरण वहां पे किया गया। नए घाटों का निर्माण हुआ। रेलवे स्टेशन प्रयागराज में भारतीय रेलवे ने 9 स्टेशन का विस्तारीकरण किया। अगर ये नहीं होता तो जो प्रतिदिन 5 से 7 लाख पैसेंजर भारतीय रेल से आ रहे हैं, वे आ पाते? वे सुरक्षित जा पाते?

…पहले से ही उस प्रकार की योजना बनाकर के आगे बढ़ना होता है। बुनियादी सुविधाएं उनको अचछी मिलें, प्रयागराज का इनफ्रास्ट्रक्चर अच्छा हो, कनेक्टिविटी अच्छी हो, मेले का विस्तार हो, संगम में जल की प्रचुर मात्रा उपलब्ध हो।

…इन सबपर पहले से ही लगातार एक्सरसाइज चल रही थी। …और अंतत: हमलोगों को यह सफलता प्राप्त हुई कि सारी व्यवस्था – कार्यक्रम को आगे बढ़ा पाए।’

लखनऊ में सोमवार को युवा उद्यमियों से संवाद करते सीएम योगी आदित्यनाथ।
लखनऊ में सोमवार को युवा उद्यमियों से संवाद करते सीएम योगी आदित्यनाथ।

बोले CM Yogi – …भीड़ है लेकिन उसका अपना आनंद अलग है…

विरोधियों की ओर से महाकुंभ में लगातार भीड़ और जाम को लेकर सरकार पर साधे जा रहे निशाने का जवाब भी CM Yogi ने अपने अंदाज में ही बिना किसी का नाम लिए हुए दिया। युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुए CM Yogi ने कहा कि – ‘…इनका काम विरोध करना है। इनके विरोध के बीच से रास्ता निकाल करके जब एक दूरगामी सोच के साथ सरकार काम करती है तो उसका परिणाम आता है।

…उसके लिए एक दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ निर्णय लेने की आवश्यकता है। और निर्णय लिए तो रिजल्ट आज सामने आ गए।

प्रयागराज में संगम तट पर महाकुंभ के लिए उमड़े श्रद्धालु।
प्रयागराज में संगम तट पर महाकुंभ के लिए उमड़े श्रद्धालु।

…भीड़ है लेकिन उसका अपना आनंद अलग है…। उस भीड़ के बीच से ही थोड़ा आनंद लेने की आवश्यकता है। थोड़ा पैदल चलना पड़ सकता है लेकिन चलना चाहिए। यही जीवन है…देखना चाहिए जीवन की मस्ती…।

पूरे देश से आए हुए लोगों के बीच से जाकर के देखें…उनके उत्साह को देखें…। अयोध्या में जो एक बार सरयू जी में डुबकी लगाया और रामलला का दर्शन किया तो मान कर के चलिए वह उसके पूरे जीवन के लिए अविस्मरणीय होगा…भूलेगा नहीं।

…और ऐसे ही प्रयागराज में…श्रद्धालु कहीं से भी आ रहा है…एक बार उसने संगम में डुबकी क्या लगाई, जन्म और जीवन को लेकर के वह धन्य हो जा रहा है। …उसके मुंह से बरबस ही हर हर गंगे निकलता है और वह खुद को धन्य समझता है।’

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe