वैशाली: गर्मी के दिनों में सांप निकलने की घटना में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसे पकड़ने के लिए ग्रामीण इलाके के स्नेक कैचर को बुलाते है जो बड़ी आसानी से सांप को कब्जे में कर लेते है लेकिन इस दौरान हल्की सी लापरवाही भी जान पर भारी पड़ जाता है। कुछ ऐसा हाल वैशाली जिले के राजापाकर निवासी जेपी यादव का भी हुआ जो इलाके में सर्प मित्र यानि स्नेक कैचर के रुप में जाने जाते थे लेकिन सांप रेस्कयू के दौरान ही जेपी यादव को एक जहरीले कोबरा ने डस लिया और जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
पूरी घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है जिसमें देख सकते है कि सांप को पकड़ने के बाद किस तरह जेपी यादव सांप के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इसी दौरान सांप ने उंगली में डस लिया। कुछ देर तक सब कुछ ठीक था और जेपी सांप को डब्बा में बंद करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन धीरे धीरे सांप के जहर ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया जिसके बाद पहले वे जमीन पर बैठ गए और फिर जमीन पर ही ढेर हो गए। आनन फानन में जेपी को लोगो ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें – बिहार की कानून व्यवस्था पर चिराग ने फिर उठाया सवाल, कहा ‘सीएम के गृह जिला में…’
जेपी यादव वैशाली के राजापाकर थाना क्षेत्र स्थित चकसिकन्दर गांव के रहने वाले थे जिन्हें सांपो से डर नहीं लगता था इसलिए उन्हें सर्प मित्र के रूप में भी जाना जाता था। वह किसी भी सांप को आसानी से पकड़ लेते थे और उन्हें ले जा कर जंगल मे छोड़ देते थे। यह घटना रविवार की है जब वह राजापाकर में एक सांप का रेस्कयू करने पहुंचे थे। फ़िलहाल जेपी के शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– रेल मंत्री ने बिहार को दी कई सौगात, कहा मोदी सरकार में…
वैशाली से दिवेश कुमार की रिपोर्ट