Ranchi : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड आंदोलन के प्रमुख नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर देशभर में शोक की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दुखद क्षण पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “शिबू सोरेन जी एक ज़मीनी नेता थे, जिन्होंने जनता की सेवा में जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने आदिवासी समाज, गरीबों और वंचितों के उत्थान के लिए अथक प्रयास किए। उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।”

Breaking : ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें-पीएम
प्रधानमंत्री ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात कर संवेदना भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन का जीवन संघर्षों और सेवा की मिसाल है। वे झारखंड राज्य के गठन से लेकर आदिवासी पहचान की लड़ाई तक हमेशा अग्रणी रहे। पीएम ने दिवंगत नेता के परिजनों और समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा, “ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। ॐ शांति।”
Highlights