Ranchi : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश के आलोक में 23.04.2025 रात में सदर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राँची, सुमित कुमार अग्रवाल, जिला खनन टास्क फोर्स के सदस्यों, जिला खनन पदाधिकारी राँची, अबु हुसैन एवं पुलिस बल के साथ संयुक्त रुप से रांची जिलान्तर्गत रातु, चान्हो, माण्डर आदि क्षेत्रों में रात्रि निरीक्षण किया गया।
Highlights
ये भी पढ़ें- Bokaro : आतंकी हमले का समर्थन करना पड़ गया महंगा! आरोपी के परिवार का हुक्का पानी बंद…
Ranchi : कोयले लदे वाहनों की चली चेकिंग
जांच में पाया गया कि कोयले लदे वाहन रांची जिला एवं रांची जिला से समीपवर्ती जिलों तथा सरायकेला एवं जमशेदपुर जिला में कोयला का परिवहन करती है। कुछ वाहनों में फलाई ऐश का परिवहन एन०टी०पी०सी० से ओरमांझी में निर्माणाधीन सड़क के लिए किया जा रहा था।
ये भी पढ़ें- Breaking : रांची में 26 अप्रैल से बदल जाएगी स्कूलों की टाइमिंग, डीसी ने दिया ऑर्डर…
संयुक्त दल के द्वारा लगभग 2:00 बजे रात्री में माण्डर से प्रस्थान कर नगड़ी थानार्गत क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। तत्पश्चात् गुप्त सूचना के आधार पर नगड़ी लोधमा रोड के समीप विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रुप से भंडारित बालू स्थल क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।
कुंदन कुमार की रिपोर्ट–