बोकारो : बीमार बेटी को देखने के लिए जा रही महिला के साथ दुष्कर्म की घटना घटी है। यह घटना धनबाद-टाटा हाईवे पर घटी है। दुष्कर्म पीड़ित महिला की बेटी चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रहती है।
बताया गया कि बेटी की तबियत अचानक खराब हो गई थी। महिला बीमार बेटी को देखने के लिए पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र से एक परिचित ऑटो चालक दिनेश कुमार को बुक किया। ऑटो पर सवार होकर महिला बेटी को देखने के लिए धनबाद टाटा हाईवे से चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र की ओर बढ़ी। इस क्रम में जब महिला चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र में प्रवेश की तो सुनसान जगह पर ऑटो चालक ने ऑटो रोक दिया।
उसके बाद महिला को जबरन ऑटो से बाहर निकाला। फिर उसे नशे में धुत ऑटो चालक मुंह दबाकर सड़क किनारे झाड़ी के बीच ले गया और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। फिर ऑटो लेकर फरार हो गया। बेसुध महिला किसी प्रकार झाड़ी से बाहर निकली। इस बीच मौके से गुजर रही पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने महिला को देखा। फिर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।