रिपोर्टः अमित राज/ न्यूज 22स्कोप
रायडीह: गुमला जिले के रायडीह थाना में 31 गोवंशीय पशु के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। साथ ही साथ एक स्कॉर्पियो और एक ट्रक भी जब्त हुआ है। इस बारे में सर्किल इंस्पेक्टर बैजु उरांव ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को थाना प्रभारी रायडीह को गुप्त सूचना मिली थी की एक ट्रक में अवैध गोवंशीय पशुओं को वध करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ की ओर से रायडीह होते हुए लोहरदगा की ओर ले जाया जा रहा है। जिसके बाद वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए छापेमारी दल का गठन करके एक ट्रक और स्कॉर्पियो को जब्त किया गया। उसमें सवार लोग भाग निकले। जबकि ट्रक चालक इकबाल अंसारी पकड़ा गया। ट्रक की जांच करने पर उसमें 31 गोवंशीय पशु थे। जिन्हें जब्त करके रायडीह थाना लाया गया और ग्रामीणों के बीच में जिमी नामा के साथ बांट दिया गया।