औरंगाबाद: AURANGABAD पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक रायफल, सात जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान माली थाना क्षेत्र के धमनी सिमरी गांव निवासी बिजेंद्र कुमार के रूप में की गई। प्रेस वार्ता के दौरान AURANGABAD के एसपी सपन्ना जी मेश्राम ने बताया कि सोमवार को साइबर थाना में सूचना मिली थी कि माली थाना क्षेत्र के धमनी सिमरी गांव में एक युवक के पास अवैध हथियार है जो कि लोकसभा चुनाव में कुछ गड़बड़ी करने का प्लान कर रहा है।
Highlights
PATNA पहुंचे टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, कहा ‘खामोश’
सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी में पुलिस ने गिरफ्तार युवक के घर से 315 बोर का एक रायफल, 7 जिंदा कारतूस, 3 खोखा और एक मोबाइल बरामद किया साथ ही एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है। पुलिस युवक से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है। एसपी ने बताया कि गठित टीम में साइबर थाना, जिला सूचना इकाई एवं माली थाना की पुलिस बल शामिल थी। एसपी ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos