रजरप्पा से पूजा -अर्चना कर लौट रहे युवकों की कार भैंस के टकरायी, एक की मौत, तीन घायल

Gaya- बाराचट्टी थाना क्षेत्र के काहुदाग के पास एक भैंस को बचाने के चक्कर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में कार पर सवार सात युवकों में एक की मौत हो गयी, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है, घायलों को बाराचट्टी सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि सभी कार सवार युवक रजरप्पा मंदिर से पूजा-अचर्ना कर लौट रहे और नालंदा जिले के एकंगरसराय के रहने वाले हैं.

बाराचट्टी थाना क्षेत्र के काहुदाग की घटना

बताया जा रहा है कि कार पर सात युवक सवार थें, सुबह के पांच बजे वह काहुदाग के पास से गुजर रहे थें, ठीक इसी वक्त उनके सामने एक भैंस आ खड़ा हुआ, जिसके बचाने चक्कर में कार बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. कार के परखच्चे उड़ गए. कार का नंबर बीआर 01सी वाई /6225 है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के बाद कार झाड़ी में जा घुसी और उसके परखच्चे उड़ गए. हादसे की जानकारी मिलते ही बाराचट्टी थाने की पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती करवाया गया.

चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.सबीबुल हक के अनुसार घायलों की पहचान 20 वर्षीय निक्की कुमार, 19 वर्षीय सचिन कुमार और 23 वर्षीय आदित्य राज में हुई है. प्राथमिकी उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.

रिपोर्ट- रंजन कुमार

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 1 =